slot pulsa situs slot pulsa slot pulsa tanpa potongan slot deposit pulsa slot pulsa 5000
Vinod Sonkar
Language Convert
EnglishHindi
राष्ट्रीय योजना

Our Scheme

राष्ट्रीय योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों द्वारा किसानो की फसलो का बीमा करवाया जायेगा जिसकी प्रीमियम दर बहुत ही कम है। इसका लाभ देश के करीब साढ़े तेरह करोड़ किसानो को फायदा होगा इस योजना में लगने वाले बजट का वहां दोनों सरकारे केंद्र व राज्य सरकार दोनों मिलकर करेंगी । जिसका बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी करेगी एवं बीमा भुगतान भी वाही करेगी ।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 13 जनवरी को ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ को मंजूरी दे दी, जो किसानों के कल्याण के लिए लीक से हटकर एक अहम योजना है।
उस दिन लोहिड़ी, पोंगल एवं बीहू जैसे त्यौहारों के शुभ अवसर पर किसान हितैषी सरकार ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रूप में एक बड़ातोहफा दिया था। इस योजना की शुरुवात खरीफ की फसल के दौरान होगी ।

योजना के तहत प्रीमियम दर –

-रबी की फसल- रबी की फसल पर 1.5 % प्रीमियम होगा जिनमे गेंहू, चना, जों, मसूर एवम सरसों आदि आती हैं

-खरीब की फसल- खरीब की फसल पर 2% प्रीमियम होगा जिसमे धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, मुंग, गन्ना एवम मूंगफली आदि आती हैं

-बागवानी फसल पर 5% प्रीमियम होगा जिसमे कपास को लिया जाता हैं

-तिलहन की फसल पर भी 1.5% प्रीमियम होगा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये योग्यता – इस योजना के तहत देश का कोई भी किसान बिमा करवा सकता हैं । यहाँ तक की बटाई अथवा खोट से खेती करने वाला किसान भी इस योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करवा सकता हैं जिसके लिये उसे जटिल प्रक्रिया का सामना नहीं करना होगा । मोदी जी ने खासतौर पर कहा हैं इस योजना को सरल से सरल प्रक्रिया के रूप में ही लागू किया जाए ताकि हर छोटा बड़ा किसान इससे बिना किसी परेशानी के जुड़ सके और उसे हर हाल में इस योजना से लाभ और सहारा मिले ।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विमोचन में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया हैं कि यह योजना किसानो को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लायी जा रही हैं । इससे होने वाले नुकसान से किसान को राहत मिलेगी । देश भर में किसानो के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही हैं जिनमे बहुत सी परेशानियाँ सामने आई हैं उन्ही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बनाया गया हैं । अब सभी योजनाओं के स्थान पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जाएगी जो कि ज्यादा कारगर सिद्ध होगी । इस प्रकार नेशनल अग्रीकल्चर इंशोरेंस स्कीम और मॉडिफाई नेशनल अग्रीकल्चर इंशोरेंस स्कीम आदि सभी जल्द ही बंद कर दी जाएगी । पहले की बीमा स्कीम में बहुत अधिक प्रीमियम भरना पड़ता था इस स्कीम में लगभग 25 से 50 फीसदी राहत हैं ।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सरकार की भूमिका –

1- योजना के तहत जब कोई किसान प्राकृतिक आपदा के कारण अपनी फसल को खो देता हैं तब किसानो को तुरंत 25 % नुकसान दिया जायेगा और बचा हुआ नुकसान स्थिती के अवलोकन के बाद दिया जायेगा ।

2- इस योजना में 8% का वहन केंद्र और 8 % का वहन राज्य द्वारा उठाया जायेगा जबकि 2% राशि प्रीमियम के तौर पर किसान द्वारा जमा किया जायेगा ।

3- इस योजना में आने वाले खर्च का वहन केंद्र और राज्य दोनों के द्वारा किया जायेगा ।

4- यह योजना पुरे देश के किसानों को लाभान्वित करेगी जिससे किसानो की आत्महत्या बढ़ती तादात को कम किया जा सकेगा ।

5- इस बिमा योजना के लिए की जाने वाली पूरी कार्यवाही को आसान बनाया जायेगा जिससे किसान आसानी से इसे पूरा कर राशि प्राप्त कर सके ।

6- किसानो पर सबसे बड़ी समस्या प्राकृतिक आपदा हैं जिसके चलते गत कई वर्षों से किसान गर्त में जाते जा रहा हैं इसलिए इस योजना को 23 % से बढ़ाकर 50 % तक ले जाने की सोच हैं ।

7- इस योजना के तहत 13.5 करोड़ किसानो को जोड़ा जायेगा और संकट से उभारा जायेगा ।

8-इस योजना के तहत सभी किसान शामिल हो सकते हैं जिन्होंने उधार लेकर बीज बोया हैं या अपने स्वयं के धन से बीज बोया हो , दोनों परिस्थिति में किसान बीमा के लिये क्लेम कर सकता हैं ।

9- केंद्र ने राज्य को अपने नियमों में संशोधन का आदेश दिया हैं जिससे किसान इस योजना से आसानी से जुड़ सके । देश के कई हिस्सों में बटाई पर खेती की जाती हैं जिस कारण कई किसानो के पास प्रमाण नहीं होता कि उन्होंने फसल में पैसा लगाया हैं जिसके लिये नियमो में संशोधन कर उन बटाईदार किसानो को प्रमाणपत्र मुहैया कराये जायेंगे जिससे वे इस योजना का लाभ उठा सके ।

10- सरकार ने तकनिकी सुविधा भी दी हैं जिससे किसानो को जल्द से जल्द राशि मिल सके ।

11- तकनिकी सुविधा के कारण इसमे फ्रॉड होने की गुंजाईश भी कम होगी जिससे धन सही हाथों में जायेगा ,जरूरतमंद ही योजना का लाभ उठा पायेंगे ।

पिछले कई वर्षो से देश का किसान दुखी होकर फासी को गले लगा रहा हैं । मौसम की मार ने किसान को गहरा आघात पहुँचाया हैं जिससे उन्हें राहत दिलाने के लिये सरकार ने इस नवीनतम योजना का फैसला लिया हैं । देश के आधिकांश किसान छोटे शहरों, कस्बो एवम गाँव में निवास करते हैं इसलिये सरकार ने योजना को उन तक पहुचाने के लिये राज्य को कई नये निर्देश भी दिये हैं और योजना को आसान बनाने का भी आदेश दिया गया हैं इस योजना का मुख्य उद्देश बस किसानो को सुरक्षित करना हैं ताकि वे जिन्दगी की दौड़ से हार ना माने । यह अब तक की सबसे अच्छी फसल बीमा योजना मानी जा रही हैं खासतौर इसकी सरल प्रक्रिया एवम कम प्रीमियम दर के कारण अधिक से अधिक किसान इससे जुड़ सकेंगे ।

अब बस यही कामना हैं कि देश में किसानो की आत्महत्या से बढ़ी मृत्यु दर कम होगी और व्यवस्था सुचारू रूप से लागू होने के बाद बिमा की राशि सही वक्त पर सही हाथों पहुंचे । इसके लिये जरुरी हैं कि सभी लोग इस योजना के बारे में अमूल्य जानकारी एकत्र कर अपने आस पास के किसान भाइयों तक इसे पहुँचाये जिससे किसान इससे जुड़ सके । साथ ही उनकी मदद भी करे ताकि उन तक बीमा राशी पहुँच सके। अधिकांश किसान बिना पढ़ा लिखा हैं जिस कारण पैसा गरीब किसान तक पहुँचने से पहले ही गायब हो जाता और किसान बस दौड़ता ही रह जाता हैं ।

इसी कारण जो भी इस योजना के बारे में पढ़े या सुने उसे जरुर अन्य से बाँटे जिससे किसान के दुःख हम उसका छोटा सा साथ दे सके । मै प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस अनूठी पहल के लिए उनको हार्दिक धन्यवाद् देता हूँ की उन्होंने किसानो के लिए इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुवात की।

“मेरा देश बदल रहा है… आगे बढ़ रहा ह”

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

gila138 bandarjudiindo